Press "Enter" to skip to content

बिहार: मामूली वि’वाद में छोटा भाई बना ह’त्यारा, पी’ट-पी’टकर बड़े भाई की ले ली जा’न

बिहार में एक तरफ जहां बेखौफ अप’राधी एक के बाद एक सं’गीन वा’रदातों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आपसी वि’वाद में खू’न बहाने के सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला मोतिहारी से सामने आया है जहां मामूली बात पर छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की जा’न ले ली।

Bihar: शादी को लेकर हुए विवाद में भाई की चाकू गोदकर हत्या, भतीजे को भी किया  लहूलुहान - Man killed brother Nephew Injured Murder Marriage Dispute  Motihari Bihar Police LCLAB - AajTak

घ’टना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वा’रदात को अंजाम देने के बाद आरो’पी मौके से फ’रार हो गया। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

मृ’तक शख्स की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के सेमरा ढ़ाठ गांव निवासी जवाहर राय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृ’तक जवाहर राय और उनके भाई बंटी राय के बीच गाड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद ने देखते ही देखते खू’नी संघर्ष का रूप ले लिया। इसी दौरान छोटे भाई बंटी राय ने बड़े भाई जवाहर राय पर के सिर पर जोरदार प्र’हार कर दिया, जिसके बाद जवाहर राय अचेत होकर जमीन पर गिर गया। बीच बचाव करने पहुंचे जवाहर राय के बेटे को भी आरो’पी ने पी’ट-पी’टकर घाय’ल कर दिया।

आनन-फानन ने दोनों बाप बेटा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान जवाहर राय की मौ’त हो गई। वा’रदात को अंजाम देने के बाद आरो’पी बंटी राय मौके से फ’रार हो गया है। ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ’तक के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस आरो’पी बंटी राय की गिर’फ्तारी के लिए छा’पेमारी कर रही है। पुलिस ने जल्द ही उसे गिर’फ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *