Press "Enter" to skip to content

कबाड़ की आड़ में ज’हर का धं’धा: 5 लाख नगद, डॉलर व ब्राउन सुगर ज’ब्त; महिला गि’रफ्तार

बिहार  के सीमांचल इलाके में जह’रीले न’शे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। न’शे के सौदागर अपने घर, गोदाम समेत रिहायशी इलाके से धं’धा चला रहे हैं। किशनगंज पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई जब एक मजदूर से दिखने वाले कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमारी में पांच लाख नगद के साथ-साथ अमेरिकन डॉलर और नेपाली करेंसी बरामद किया। यह कमाई नशी’ले पदार्थ के धं’धे से  की गयी।

कबाड़ की आड़ में जहर का कारोबारः  किशनगंज में 5 लाख नगद, अमेरिकन डॉलर समेत ब्राउन सुगर जब्त; महिला गिरफ्तार

जिले के गलगलिया पुलिस ने कबाड़ी के ठिकाने से 5 लाख 54 हजार 50 रुपये कैश के साथ 68.10 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद  किया। पुलिस ने एक महिला सहित  दो लोगों को  गिर’फ्तार किया है। सोमवार को एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने यह जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया थानान्तर्गत मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी  के घर पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में नशी’ला पदार्थ ब्राउन सुगर, 5 लाख 54 हजार 50 रुपये, 990 नेपाली करेंसी, 2 अमेरिकन डॉलर, 3 पीस लाइटर, 50 ग्राम रबर, 750 एमएल विदेशी शराब औरअन्य सामग्री जब्त किया गया। बरामद सामग्री के साथ किशनगंज पुलिस ने मो. खान एवं सगीरा खातून पति मो. खान दोनों लकड़ी डीपू, थाना-गलगलिया को गिर’फ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

बरामद  सामान को जब्त करते हुए लगलिया थाना कांड संख्या 55/2022 ए दर्ज किया गया है। एनडीपीएस एक्ट तथा 30(ए) बिहार उत्पाद एवं मधनिषेध अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि इस गिर’फ्तारी से धं’धेबाजों को बड़ी धक्का लगा है। पुलिस अन्य संदिग्ध कारोबारियों के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

टीम में ये थे शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक, इकबाल अहमद खां, निरीक्षक 41वीं बटालियन एसएसबी भांतगांव के निरीक्षक दीपक शर्मा,कुर्लीकोट थाना के अवर निरीक्षक रामचंद्र यादव,एएसआई रंजीत पासवान शामिल थे।

Share This Article
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *