Press "Enter" to skip to content

महुआ विधायक को जा’न से मा’रने की धम’की, RJD नेता को दो नंबरों से किया गया कॉल

बिहार में अप’राधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। ताज़ा मामला वैशाली जिले का है, जहां बद’माशों ने आरजेडी के एक विधायक को फोन कर ह’त्या की ध’मकी दी है।

Bihar Crime Threatening to kill Mahua MLA RJD leader was called by  miscreants by two mobile numbers - Bihar Crime: महुआ विधायक को जान से मारने  की धमकी, RJD नेता को दो

घट’ना शुक्रवार देर रात की है, जिसके बाद विधायक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वो नंबर भी नोट कर लिया है जिससे विधायक को ध’मकी मिली है। पुलिस जांच में जुट गई है।

दरअसल,  वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि डॉ मुकेश रौशन को बद’माशों ने अनजान नंबर से फ़ोन किया और जान से मा’र देने की ध’मकी दी। फोन पर धम’की मिलने के बाद वे काफी सहम गए थे। उन्होंने एसपी मनीष को इसकी सूचना दे दी। आपको बता दें, मुकेश रौशन आरजेडी के नेता हैं।

नगर थानाध्यक्ष को मामले की जांच का ज़िम्मा दिया गया है। मुकेश रौशन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देंगे। उन्होंने बताया कि फोन कर दो अलग-अलग नंबरों से एक ही शख्स ने कॉल किया था। हर बार उसने मुझे ध’मकी दी कि तुम्हे जा’न से मा’र देंगे। उन्होंने पुलिस को दोनों नंबरों की जानकारी दे दी है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *