बिहार के मुंगेर में जमकर फा’यरिंग हुई है। गो’लीबारी की ये घट’ना चर्चा में इसलिए है क्योंकि यहां फ़िल्मी स्टाइल में गो’लियां चलाई गई है। यहां शरा’ब बेचने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए और 20 मिनट तक एक दूसरे पर फाय’रिंग करते रहे। घट’ना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बिंद टोली की है। गनीमत रही कि इस घ’टना में किसी की जान नहीं गई।
इस घट’ना को लेकर मुंगेर एसपी जुगनाथरेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि हमनें जब वीडियो देखा तो तुरंत आरो’पियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया। इसके बाद चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 13 लोगों को नामजद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ टीकारामपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शरा’ब का कारोबार होता है। श’राब बेचने को लेकर वहां के कारोबारियों में लगातार नोक झोंक होती है। शनिवार की शाम मोहली पंचायत के टीकाराम बिंद टोली में दो शख्स भीड़ गए। धीरे-धीरे ये विवाद गो’लीबारी में तब्दील हो गया। मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने आरोपि’यों को जल्द से जल्द गिर’फ्तार कर लेने की बात कही है।

Be First to Comment