लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है। छठ महापर्व में भी अप’राधी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब छठ जैसे महान पर्व में अप’राधी वा’रदातों को अंजाम दे रहे हैं। मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का जहां आधा दर्जन बेखौ’फ अपरा’धियों ने स्टेट बैंक को अपना निशाना बनाया है।
छठ पर्व को लेकर पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम स्थित स्टेट बैंक की शाखा में दिनदहाड़े घुसकर 6 की संख्या में पहुंचे अपरा’धियों ने लू’ट की घ’टना को अंजाम दिया है। मुफ्फसिल थाना इलाके के कर्पुरी ग्राम में जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के घर के पास ही यह शाखा है।
जानकारी के मुताबिक बैंक में घुसते ही अपरा’धियों ने ग’नपॉइंट पर बैंक के सुरक्षा गार्ड और कैशियर को लेकर करीब ढाई लाख की रकम लू’ट लिया। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर ह’थियार से ह’मला कर उन्हें घा’यल कर दिया है।
इस दौरान बैंक में मौजूद एक महिला ग्राहक के गले से सोने की चेन भी छीन लिया। साथ ही दूसरे ग्राहकों से भी पैसे लू’ट लिए। विरो’ध करने पर सुरक्षा गार्ड को पि’स्टल के बट से मा’रकर ज’ख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपरा’धियों का पीछा भी किया गया लेकिन वे फाय’रिंग करते हुए ताजपुर की तरफ निकल गए।
छठ पर्व को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। उन्हें सघन गश्ती में लगाया गया है। इसके बावजूद भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बैंक लू’ट की घ’टना को अंजाम देकर अप’राधी फाय’रिंग करते समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग से होते हुए निकल गए लेकिन कहीं पर भी किसी भी गश्ती टीम की नजर नहीं गयी।
घट’ना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपरा’धियों के भागने की दिशा में छा’पेमारी कर रही है। हालांकि अपरा’धियों की गिर’फ्तारी में सफलता नहीं मिल पाई है। सदर डीएसपी एसए फाकरी बैंक पहुंचे और पूरी घ’टना की जानकारी ली। वही बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी है। घट’ना की सूचना मिलते ही राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी बैंक की शाखा में पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।
Be First to Comment