Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में मानवता श’र्मसार! अपरा’धियों ने बुजुर्ग महिला को बेरह’मी से पी’टा और….

बिहार के बेगूसराय में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां पर एक बुजुर्ग महिला के साथ मा’रपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद महिला बेहो’श हो गई. वहीं परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और घट’ना की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बेगूसराय में मानवता शर्मसार! अपराधियों ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पिटा और....

18 घंटों तक रही बेहोश
दरअसल, यह मामला छौड़ाही ओपी क्षेत्र के काबर झील स्थित सिहुली कटाही बहियार का है. यहां पर अपरा’धियों ने एक बुजुर्ग महिला को पी’ट-पी’टकर अध’मरा कर दिया. जिसके बाद महिला घट’नास्थल पर बेहोश हो गई और लगभग 18 घंटों तक निर्व’स्त्र’ अवस्था में पड़ी रही. साथ ही महिला बुरी तरह दर्द से करहाती रही.

अपरा’धियों ने बेरह’मी से पि’टाई की है कि महिला के होंठ और पीठ समेत आंखों पर भी गंभीर चो’टों के निशान बने हुए है. घट’ना को लेकर परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को बुजुर्ग महिला अपने खेत से जलावन लाने के लिए गई थी. जिसके बाद देर रात तक महिला घर नहीं लौटी.

महिला निर्व’स्त्र हालत में मिली
जिसके बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह महिला की तलाश की. वहीं, महिला बहियार में निर्व’स्त्र अवस्था में बेहोश हालात में मिली. इसे देखने के बाद परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने महिला को कपड़े पहनाए और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर फिलहाल महिला का इलाज जारी है.

7 की संख्या में थे अप’राधी
घट’ना को लेकर पी’ड़ित महिला ने बताया कि 7 की संख्या में अपरा’धियों ने उसे जब’रन रोक लिया और उसका खाना छीन कर खा गए. महिला ने बताया कि उसके बाद अपरा’धियों ने मोबाइल, कान और नाक में पहने हुए गहने भी छीन लिए. इसके अलावा महिला के पास जो 50 रुपये थे, वह भी छीन लिए. उन्होंने बताया कि अपरा’धियों ने बहुत बेरहमी से पिटाई की,जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. महिला ने बताया बेहोश होने के बाद क्या हुआ वह नहीं जानती. महिला के शरीर से सारे कपड़े गायब थे. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले की पुष्टि होगी कि महिला के साथ क्या हुआ है.

मेडिकल रिपोर्ट के बाद मामला होगा स्पष्ट
परिजनों का आरो’प है कि घट’ना की सूचना देने के बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. साथ ही परिजनों ने कहा कि इलाज कराने की सलाह देकर पुलिस इस मामले से पल्ला झाड़ रही है. वहीं,  इस मामले में मंझौल सर्किल इंस्पेक्टर दीपक यादव ने बताया कि घट’ना की सूचना उन्हें अभी हासिल हुई है. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है. मामले को लेकर महिला डॉक्टर ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.

 

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *