बिहार के औरंगाबाद कारा से एक चौंका देने वाली खबर आई है। घ’टना के बाद जेल प्रशासन सकते में है। मंडल कारा के एक बंदी की बुधवार की सुबह अचानक मौ’त हो गयी। मृ’तक की पहचान माली थाना के बैरिया टोले पासवान बिगहा निवासी ललन पासवान के रूप में की गई है।
कैदी की मौ’त
माना जा रहा है कि हा’र्ट अटै’क से बंदी की मौ’त हुई है। कारा अधीक्षक सुजीत झा ने बताया कि बुधवार की सुबह बंदी ललन पासवान ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। शिकायत के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गयी। बंदी की मौ’त की सूचना परिजनों को भेजी गई है।
सजा सुनाई जानी थी
उन्होने बताया कि भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 302 एवं 120 बी के तहत दर्ज माली थाना कांड संख्या-23 /20 की सुनवाई करते हुए औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय मिश्रा की अदालत ने 21 अक्टूबर को ललन पासवान समेत चार को दो’षी करार दिया था। सजा के बिंदु पर अंतिम सुनवाई की तारीख 4 नवम्बर निर्धारित की थी।
सीने में तेज दर्द
मामले का एक और अभियुक्त राजेंद्र पासवान भी जेल में बंद है। मामले में ललन समेत तीन अन्य आरो’पियों को कोर्ट ने दो’षी करार देकर बंधपत्र वि’खंडित किये जाने के बाद जेल भेजा था। जेल में आने के पांचवे दिन और सजा सुनाए जाने के ठीक आठ दिन पहले ललन ने आज सुबह सीने में तेज द’र्द की शिकायत की। शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गयी।
Be First to Comment