बिहार के सुपौल जिले में एक महिला और उसके दो बच्चों की ज’हर खाने से मौ’त हो गई। मामला जिले के छातापुर थाना इलाके के माधोपुर पंचायत स्थित दास टोला का है।
मायके वालों ने पति पर ह’त्या के आरो’प लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली की रात नानी के घर जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला और दोनों बच्चों को जह’र देकर मा’र दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृ’तकों की पहचान मनीषा कुमारी (25) और उसके दो बच्चे रितिक कुमार (3) और राणा कुमार (2) के रूप में हुई है। मायके वालों ने कहा कि मनीषा की नानी का सोमवार को नि’धन हो गया था। वह अपने नानी के अंतिम दर्शन के लिए जाना चाहती थी। मगर उसके पति ने मना कर दिया। इसी बात पर पति-पत्नी का झ’गड़ा हुआ और मनीषा के साथ मा’रपीट की गई। इसके बाद मनीषा और दोनों बेटों को जह’र देकर मौ’त के घाट उतार दिया गया।
घ’टना के बाद महिला का पति रूपेश कुमार सहित घर के अन्य सदस्य फरा’र हैं। घ’टना की सूचना मायके वालों को किसी ने कॉल करके दी थी। आनन-फानन में वे माधोपुर पहुंचे, तो घर में मनीषा और ऋतिक मृ’त अवस्था में पाए गए। छोटे बेटे की सांसें चल रही थी। उसे तुरंत इलाज के लिए अररिया ले जाया गया, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने के बाद रात में एसडीपीओ विपिन कुमार, त्रिवेणीगंज इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संदीप कुमार और छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूछताछ कर श’वों को क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Be First to Comment