मुजफ्फरपुर: दीपावली पर रविवार को लोगों ने घरों को सजाने और पूजा के लिए गेंदा और रजनीगंधा के फूल खरीदे। वहीं प्रसाद के लिए मिठाइयों के साथ फलों की भी अच्छी बिक्री हुई। दिनभर लोग घरों और प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में लगे रहे, वहीं शाम में बाजार में रौनक लौटी जो देर रात तक गुलजार रही।
सरैयागंज, पंकज मार्केट, छाता बाजार, गरीब स्थान रोड, भगवानपुर, आम गोला, मोतीझील, तिलक मैदान रोड, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, गोबरसही, मझौलिया, रामदयालु, अघोरिया बाजार, पुरानी बाजार आदि इलाकों में लोगों ने फल-फूल, बिजली की लड़ियां और अन्य सजावटी सामान खरीदे। रविवार को पूजा सामग्रियों की दुकानों में धूप, रोली, चंदन, अगरबत्ती, भगवान के वस्त्र, चुनरी व अन्य सजावटी चीजों की खरीदारी की।
पूजा के बर्तनों की अधिक खरीदारी :
रविवार को भी बर्तन दुकानों में भीड़ रही। ज्यादातर लोगों ने स्टील आदि के बर्तन की जगह पीतल और तांबे के बर्तन खरीदे। पीतल के सामान 800-850 रुपये किलो तक बिके। लोगों ने 100-150 रुपये की लोटकी से लेकर तीन हजार रुपये के पीतल का दउरा खरीदा। इसके साथ सूप और कलश आदि की भी बिक्री हुई।
गाड़ियों की भी हुई डिलीवरी :
रविवार को कार और बाइकों की डिलीवरी हुई। हालांकि, इनकी संख्या कम रही। जो ग्राहक शनिवार को खरीदारी शुभ नहीं मानते, वैसे ग्राहकों ने रविवार को कार, बाइक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजेट, लैपटॉप, टीवी, फ्रीज आदि की खरीदारी की।
20-25 का गेंदा, 40 रुपये तक बिका रजनीगंधा :
बाजार में छोटी दिवाली और दिवाली को लेकर 20 से 25 रुपये गेंदा के फूल बिके। वहीं रजनीगंधा की लड़ी 40 रुपये प्रति पीस बिकी। शहर में ज्यादातर गेंदा और रजनीगंधा के फूल पश्चिम बंगाल से आते हैं। ब्रह्मपुरा के दुकानदार राज बंगाली ने बताया कि फूलों की खेप कम आने के कारण गेंदा और रजनीगंधा थोड़े महंगे मिल रहे हैं।
320 रुपये किलो तक बिका सेब :
दिवाली में बाजार समिति मंडी में तो सन्नाटा रहा, पर खुदरा व्यापारियों खासकर ठेला पर बेचने वाले दुकानदारों के यहां 320 रुपये किलो तक सेब बिके। भगवानपुर के जितेंद्र चौधरी, सरैयागंज के विपिन सुमन और छाता चौक के छोटू फल वाला ने बताया कि बाजार में 100 रुपये का डेढ़ किलो से लेकर 320 रुपये किलो तक का सेब उपलब्ध है।
Be First to Comment