Press "Enter" to skip to content

एक आंख और एक पैर नहीं… 8 साल की बच्ची का स्कूल जाने का जज्बा देख रह जाएंगे दंग

बिहार के समस्तीपुर जिले की रहने वाली 8 साल की बच्ची के पढ़ाई के जज्बे को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। हसनपुर प्रखंड के सिरसिया गांव की रहने वाली सबा परवीन को पढ़ने की ललक है। वह जन्म से पोलियोग्रस्त है। इस कारण उसका एक पैर और एक आंख काम नहीं करती है।

एक आंख और एक पैर नहीं... 8 साल की बच्ची का स्कूल जाने का जज्बा देख रह जाएंगे दंग

इसके बावजूद पढ़ने के लिए वह रोजाना अकेले घर से लगभग 1000 मीटर दूर स्थित स्कूल पैदल जाती है। पढ़ाई के प्रति सबा का लगाव दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा दे रहा है। वह एक पैर से उछलते हुए जब स्कूल जाती है तो हर कोई दांतों तले उंगली दबा लेता है।सबा उछलते हुए स्कूल जाती है, तो उसके पीठ पर बैग भी रहता है। उसका इसी साल जुलाई में गांव के प्राथमिक कन्या विद्यालय में नामांकन हुआ है। सबा गरीब परिवार की है। परिवार के भरण पोषण के लिए उसके पिता मो. फैयाज दिल्ली में मजदूरी करते हैं। मां नजराना खातून गांव में खेतों में काम करती है। मो. फैयाज मूल रूप से बिथान प्रखंड के लाद गांव का निवासी है, लेकिन ससुराल में ही परिवार रहता है। उसे सबा परवीन के अलावा दो लड़का व एक लड़की और है। सबा भाई बहनों में सबसे बड़ी है।

मां नजराना खातून ने बताया कि सबा में शुरू से पढ़ने की ललक थी। जब वह गांव की अन्य लड़कियों को स्कूल जाते देखती थी तो उसे भी पढ़ने का मन करता था। लेकिन पैर से लाचार होने के कारण उसे स्कूल नहीं भेजते थे। बाद में सबा की जिद के कारण उसका प्राथमिक कन्या स्कूल में नामांकन कराया। अब वह प्रतिदिन स्कूल जाती है। नानी शबनम खातून ने बताया कि सबा उससे बराबर स्कूल में नाम लिखवाने के लिए कहती थी।

प्रधानाचार्य जमशेद आलम ने बताया कि सबा स्कूल से मिलने वाले टास्क को पूरा कर लाने के साथ पढ़ाई के समय एकाग्र रहती है। उसे सरकारी स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में बीडीओ जयसिन ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग योजना के तहत उसे व्हीलचेयर दिया जा सकता है। इसके लिए उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *