Press "Enter" to skip to content

रोहतास: बीच बाजार में मां ने बेटी को प्रेमी के साथ पकड़ा, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

रोहतास जिला के बिक्रमगंजर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने एक प्रेमी-प्रेमिका की पिटा’ई शुरू कर दी। बताया जाता है कि युवती बिक्रमगंज इलाके की ही है, जो पिछले 2 दिनों से घर से अपने प्रेमी के साथ गायब थी। आज दिन में युवती की मां ने लड़की को अपने प्रेमी के साथ बाजार में पकड़ लिया।

Police caught people taking lover and girlfriend in a vehicle after be |  मारपीट कर प्रेमी-प्रेमिका को वाहन में ले जा रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा |  Patrika News

लड़की की मां जब उसे हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगी, तो लड़की विरो’ध करने लगी। देखते-देखते भीड़ इकट्ठा हो गई, इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर कुछ स्थानीय लोग उग्र हो गए और प्रेमी-प्रेमिका की पि’टाई शुरू कर दी।

लड़की को तो एक-दो थप्पड़ ही लगे। जबकि प्रेमी पर लात-घुसा की बरसात हो गई। इस दौरान स्थानीय कई युवकों ने इस पूरे वाकया का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो बिक्रमगंज बाजार का है, जिसमें कुछ युवक प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई और धक्का-मुक्की कर रहे हैं।

Share This Article
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *