Press "Enter" to skip to content

नौकरी के वादे को पूरा कर रही है सरकार, पिछड़ा समाज के लोगों के लिए लड़ रहे हैं हम : तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त 9476 कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कहा है कि बिहार सरकार 20 लाख लोगों को नौकरी देने के अपने वादे पर कायम है और अब उन वादों को पूरा किया जा रहा है।

नौकरी के वादे को पूरा कर रही है सरकार, पिछड़ा समाज के लोगों के लिए लड़ रहे हैं हम : तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनने के अगले दिन से ही लोगों के हित में काम किया जा रहा है। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज कई लोगों को नौकरी मिल रही है। लोगों के चेहरे खिले हुए हैं।

सरकार की निष्ठा और वादा पूरा करने की मंशा पर उन्होंने कहा कि बिहार में राजद और जदयू की सरकार बनने के साथ ही जो वादा किया गया था सब पर काम शुरू हो गया है। जल्द ही सूबे के लाखों नवयुवकों को नौकरी मिलेगी और सरकार इस दिशा में काम कर रही है।

बीते दिनों निकाय चुनाव में EBC आरक्षण के पटना हाई कोर्ट के आदेश पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार पिछड़ा समाज के लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए कार्यरत है। आरक्षण को लेकर सरकार पहले से ही काम हो रहा है। सरकार का निर्णय है कि समाज के पिछड़े लोगों को, वंचितों को सबसे पहले उनका अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि इसीलिए हम लोग पटना हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ लड़ रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के तहत सरकार अति पिछड़ा का आरक्षण भी पहले से ही दे रही है। ऐसे में कोर्ट का जो फैसला आया हुआ है हम लोग उस पर लगे हुए हैं। साफ नियत का आश्वासन दिलाते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़ा समाज के लोगों  को उचित भागीदारी मिले यह सरकार और उनकी पहले से ही सोच है।

शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर चयनित 9476 नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *