बिहार में ओबीसी आरक्षण की वजह से नगर निकाय चुनाव टलने के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। नीतीश कुमार की पार्टी जहां इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़कर धरना दे रही है। वहीं, अब बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर अति पिछड़ों के आरक्षण को लेकर साजिश करने का आरोप लगाया है। इसके लिए 17 अक्टूबर को बीजेपी प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन करेगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार जानबूझकर चुनाव लटका रही है। उन्होंने सीएम नीतीश को सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने और आयोग गठन करके नगर निकाय चुनाव कराने के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
बीजेपी नेता जायसवाल ने कहा कि 17 तारीख को राज्य भर में आरक्षण बचाओ, चुनाव कराओ नारे के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। बीजेपी नेता सभी प्रखंडों में नीतीश सरकार के खिलाफ धरना देंगे और चुनाव जल्द कराने की मांग करेंगे।
जेडीयू का बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
वहीं, दूसरी ओर जेडीयू ने गुरुवार को बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताते हुए प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया। पटना के गांधी मैदान में प्रदेश स्तरीय धरना दिया गया, जिसमें जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। जेडीयू का आरोप है कि बीजेपी पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के विरोधी है। नगर निकाय चुनाव स्थगित होने का कारण बीजेपी की पुरानी नीतियां हैं।
Be First to Comment