पटना से आई निगरानी विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने गुरुवार की सुबह करीब सात बजे शहर के जहानाबाद के गांधी नगर मोहल्ला मे छा’पेमारी कर काको के सीओ दिनेश कुमार सिंह को उनके आवास से गि’रफ्तार किया। वह एक लाख रुपये घू’स लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं।
घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव के निवासी राहुल कुमार से उनकी जमीन का दाखिल खारिज करने के एवज में घूस की मांग की गई थी। इसकी शिकायत राहुल कुमार ने निगरानी विभाग में की थी।
मामले के सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर निगरानी विभाग के आरक्षी उपाधीक्षक अरुण पासवान के नेतृत्व में निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय के अलावा पुलिस निरीक्षक योगेंद्र कुमार और मुरारी प्रसाद समेत 10 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की।
टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि वैना निवासी राहुल कुमार से काको के हाजीपुर गांव के समीप उनकी जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए कई बार उन्हें इधर से उधर भटकाया जा रहा था और फिर घूस की मांग की गई थी। राहुल ने निगरानी विभाग में मामला दर्ज कराया था।
गुरुवार को मामले में कार्रवाई करते हुए निगरानी टीम की 10 सदस्यीय टीम पटना से जहानाबाद पहुंची और काको सीओ के आवास पर छापेमारी कर सीओ को गिर’फ्तार कर लिया। टीम ने बताया कि अंचल अधिकारी को पटना ले जाया जाएगा और वहां सघन पूछताछ की जाएगी। उसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment