Press "Enter" to skip to content

डेयरी फार्म मालिक के ह’त्यारे को दिल्ली पुलिस ने आरा से किया गिर’फ्तार, थप्पड़ का लिया था बदला

आरा: दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शांति मोहल्ला मंडावली में 7 अक्टूबर की बीती रात डेयरी फार्म कारोबारी की हथौ’ड़ी से मा’रकर निर्म’म ह’त्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरो’पी संजय राय उर्फ प्याली राय को दिल्ली पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है। आरो’पी की गिर’फ्तारी भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित घर से हुई है। आरोपी डेयरी फार्म में दूध दुहने का काम करता था। आरो’पी संजय राय मूल रूप से जमीरा गांव का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की टीम ने आरो’पी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ दिल्ली लेकर गई।

killer of dairy farm owner was arrested by delhi police

आरो’पी ने कबूला अपना जु’र्म
आरो’पी ने शुरुआती पूछताछ में इस ह’त्याकांड में अपना जु’र्म कबूला है। आरो’पी ने हथौ’ड़े से मा’रकर ह’त्या किए जाने की बात स्वीकार की है। मृ’तक दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शांति मोहल्ला निवासी स्वर्गीय सत्यवीर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार है।

थप्पड़ से बौखलाए संजय ने ह’त्या की रची साजिश
बताया जाता है कि मृ’त आनंद करीब एक महीने पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी स्वर्गीय बैजनाथ राय के 44 वर्षीय पुत्र संजय राय को डेयरी फार्म में भैंसों की दूध दुहने के लिए नौकरी पर रखा था। आरो’पी संजय गां’जा बेचने लगा था, जिसकी भनक आनंद को लग गई थी। आनंद ने नौकर संजय को खूब डांटा था और उसे गुस्से में आकर थप्पड़ भी मा’र दिया था। थप्पड़ मा’रे जाने से बौखलाए संजय ने उसी रात ह’त्या करने का षड्यं’त्र रच दिया। इसके बाद संजय ने आनंद की बेरह’मी से हथौ’ड़े से मा’रकर ह’त्या कर दी थी और भागकर अपने गांव जमीरा चला आया था। नौकरी के भागने की सूचना किसी को नहीं हुई थी।

घट’ना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शुरू की तहकीकात
वहीं ह’त्या के अगले दिन दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे तहकीकात में जुट गई थी। इसके बाद सीनियर असिस्टेंट हिमांशी के नेतृत्व वाली फॉरेंसिक टीम घट’नास्थल पर पहुंच कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा कर आगे की अनुसंधान में जुट गई थी। अनुसंधान में लगी पुलिस को वा’रदात के बाद फरार चल रहे नौकर के बारे तकनीकी सूत्र के जरिए क्लू मिला। सब इंस्पेक्टर शिवम के नेतृत्व वाली दिल्ली पुलिस की टीम में एएसआई मनोज, कॉन्स्टेबल नितिन आरा पहुंचे और मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर संजय सिंह के सहयोग से टीम ने मंगलवार को जमीरा गांव में घेराबंदी कर छापेमारी की। साथ ही घर से आरो’पित नौकर को ध’र दबो’चा गया। इसके बाद जब टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *