जमुई के सोनो मुख्य मार्ग पर भलुआ गांव के पास सोमवार की शाम सामने से आ रही अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा देने पर एक ऑटो सड़क किनारे पलटकर दुर्घ’टना ग्र’स्त हो गया. इस दुर्घ’टना में चालक ऑटो वाहन के नीचे दब गया और ऑटो पर सवार एक युवक घा’यल हो गया. घा’यल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि मृ’तक चालक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव निवासी फागु साव के पुत्र मंटू कुमार और घा’यल युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है. घा’यल चंदन के अनुसार मृ’तक चालक उनका फुफेरा भाई है. वह दिनभर ऑटो चलाने के बाद झाझा से अपने घर बिठरा गांव जा रहा था. जिसपर वह भी सवार थे. जैसे ही ऑटो भलुआ गांव के पास पहुंचा इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा दे दिया गया. जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया और ऑटो के नीचे दबने से मंटू कुमार की मौ’त हो गई.
इसके अलावा बता दें कि घ’टना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से ऑटो के नीचे दबे हुए चालक को निकाला गया और फौरन दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉ ने चालक को ‘मृ’त घोषित कर दिया. जबकि घाय’ल युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा श’व
बता दें कि चालक की मौ’त के बाद श’व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. घ’टना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर श’व का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सौंप दिया जाएगा. वहीं घट’ना के बाद पूरे परिवार में ‘को’हराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. बताया जाता है कि मृ’तक तीन भाइयों में छोटा भाई था.
घट’ना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि झाझा से अपने घर बिठरा गांव लौट रहे एक ऑटो चालक की सड़क दुर्घ’टना में मौ’त की जानकारी मिली है. पुलिस ने मृ’तक के परिजनों की शिका’यत पर केस दर्ज कर रही है. पुलिस घ’टना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य कर रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन चालक को पकड़ लेगी.
Be First to Comment