Press "Enter" to skip to content

भ्र’ष्टाचार पर शिकंजाः IPS पदाधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, पूर्णिया एसपी के ठिकानों पर SVU का छा’पा

बिहार में एक आईपीएस पदाधिकारी पर भ्र’ष्टाचार का आ’रोप लगने पर जांच एजेंसियों ने शि’कंजा कस दिया है।  पूर्णिया में पुलिस के अधिकारियों पर विजिलेंस ने एक साथ शिकंजा कस दिया है।

भ्रष्टाचार पर शिकंजाः IPS पदाधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, पूर्णिया एसपी के ठिकानों पर SVU का छापा

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के सरकारी आवास , दफ्तर के अलावा कई पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन थानाध्यक्षों के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस छापेमारी में दो  दर्जन से अधिक विजिलेंस के अधिकारी शामिल हैं ।

भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी लगाया गया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्णिया एसपी दयाशंकर के खिला’फ निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था। निगरानी कोर्ट से सर्च वा’रंट मिलने के बाद इसी के आलोक में यह छा’पेमारी की जा रही है । एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह , करीबी पुलिसकर्मी सावन कुमार, सदर थानाधक्ष संजय कुमार सिंह, श्रीनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के आवास और थाना पर एक साथ छापेमारी चल रही है।

पुलिस लाइन में भी टीम के द्वारा छा’पेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस लाइन में अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है। नकदी समेत बांकी संपत्ति की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। साक्ष्यों की भी पुष्टि नहीं हो पा रही है। इसके पूर्व सदर और बायसी थाना में पदस्थापित दो  एसआई को निगरानी विभाग की टीम ने रि’श्वत लेते हुए गिर’फ्तार कर जेल भेजा था। पूर्णिया में पहली बार किसी एसपी के आवास पर विजिलेंस का रेड हुआ है। कई पुलिस अधिकारियों के आवास पर एक साथ छापेमारी के बाद पुलिस विभाग में हड़’कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया और पटना स्थित आठ ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अप’राध इकाई छापेमारी कर रही है। पूर्णिया एसपी पर आय से 65% अधिक संपत्ति रखने का आ’रोप लगाया गया है। पटना में एसपी के नीजी आवास पर भी रे’ड जारी है। दायर केस के अनुसार एसपी के पार आय से 71 लाख अधिक की संपत्ति है। यह भी जानाकारी मिल रही है कि एसपी ने अपनी बेनामी संपत्ति रियल इस्टेट में लगाया है। जांच एजेंसी को एक बिल्डर की तलाश है जो फरार है।

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *