बिहार में पूर्ण रूप से श’राबबंदी है उसके बाद श’राब त’स्करी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पटना के वीवीआईपी इलाके से रूपसपुर पुलिस ने दो लग्जरी वाहन में 35 कार्टून श’राब और दो शरा’ब मा’फिया को गिर’फ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है. त’स्कर श’राब यूपी से बिहार ला रहे थे.
त्योहार के सीजन में मा’फिया हो जाते है सक्रिय
बता दें कि त्योहारों के सीजन में श’राब मा’फिया सक्रिय हो जाते हैं. बिहार में शरा’बबंदी के बाद भी अवै’ध शरा’ब का करोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी बंगाल और झारखंड से बिहार में शरा’ब लाई जा रही है. अंग्रेजी इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर रूपसपुर पुलिस ने श’राब मा’फिया और श’राब को बरामद किया. इसी के साथ ही दानापुर में क्रॉकरी के सामान के नीचे छिपाकर बोकारो से रूपसपुर के धनौत ले जाई जा रही थी. 35 कॉर्टून अंग्रेजी श’राब बरामद किया गया है. पुलिस ने दो त’स्कर, दो वाहन , तीन मोबाइल फोन और 4700 नगद रुपये बरामद किया गया है. रूपसपुर पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर धनौत स्थित एक मस्जिद के पास खड़ी दो वाहन में छुपाकर रखा हुआ. 35 कॉर्टून अंग्रेजी श’राब बरा’मद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली है कि पिकअप वैन मैजिक में क्रॉकरी के सामन के नीचे छुपाकर अंग्रेजी शरा’ब का त’स्करी किया जा रहा है. सूचना के आधार पर रविवार को धनौत स्थित एक मस्जिद के पास खड़ी एक पिकअप वैन मैजिक बालेनो कार को जब्त किया गया है और दोनों गाड़ी की तलाशी लिया गया तो पिकअप वैन मैजिक में क्रॉकरी के सामान के नीचे छुपाकर रखा और कार के डिक्की में रखा हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 35 कॉर्टून अंग्रेजी श’राब बरामद किया है.
फतेहपुर में भी शरा’ब के दो त’स्कर गिर’फ्तार
फतेहपुर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के लिए स्कार्पियों वाहन में छुपा कर ले जा रही 573 बोतल अंग्रेजी श’राब को राजबीघा के पास छापामारी कर बरामद किया. बरामद श’राब के साथ मौके पर दो तस्कर को गिर’फ्तार कर लिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, गि’रफ्तार श’रा’ब त’स्कर सोनू कुमार पिता नंदकिशोर प्रसाद दिघ्घी तलाब किया गया है. इसमें मो. शमशेर आलम पिता कैलू अंसारी ग्राम चाकंद गया का रहने वाला है. ये सभी झारखंड से स्कार्पियो वाहन में बड़ा बोतल 12 पीस 750 एमएल, 573 बोतल 375 एमएल, 223 लीटर महुआ श’राब छिपाकर ले जा रहा था. गिर’फ्तार दोनों इस धं’धा में काफी दिनों से लगा हुआ है. थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने बताया अवैध शरा’ब कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रतिदिन छापेमारी कर रही है. एक दिन पूर्व महुआ श’राब के साथ बाइक जब्त किया गया है.
Be First to Comment