बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के लिए भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. एडमिट कार्ड शुक्रवार के दिन 7 अक्टूबर को देर रात जारी किया गया था. इस परीक्षा के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन दिए हैं. वे उम्मीदवार एडमिट कार्ड बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
तीन पाली में होगी परीक्षा
BPSC की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 13 और 14 अक्टूबर को किया जाएगा. परीक्षा तीन पालियों में होगी. परीक्षा एक घंटे होगी. जिसमें से समय सुबह 10 से 11, उसके बाद 11:30 से 12:30 और उसके बाद दोपहर 1 बजे से लेकर 2 बजे तक आयोजित होगी.
परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करना होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड सबसे जरूरी है. बिना इसके परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ड में आपका नाम, रोल नंबर, सेंटर का नाम, एग्जाम का समय और इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें के बारे में निर्देश दिए गए हैं. इसका उम्मीदवारों को पालन करना है.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
जिसके बाद होम पेज ओपन होगा. वहां पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
जिसके बाद एडमिट कार्ड से संबंधित पेज ओपन होगा.
वहां, पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से संबंधित जानकारियों को दर्ज करें और सबमिट करें.
जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
इसके बाद आप एक प्रिंट कॉपी निकाल लें.
Be First to Comment