बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बीते ढाई महीने में 5 लोगों को मौ’त के घाट उतारने वाले आदमखोर बाघ को गो’ली मा’रने का आदेश मांगा गया है। स्थानीय वन अधिकारियों ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) को पत्र लिखकर बाघ को शू’ट करने की अनुमति मांगी गई है।
एनटीसीए से यह आदेश तुरंत आने की उम्मीद है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) से सटे रिहायशी इलाकों के लोगों में काफी गुस्सा है। शुक्रवार सुबह ही बाघ ने शौच पर गए एक शख्स को शि’कार बना लिया। एक दिन पहले टाइगर ने घर में सो रही 12 साल की बच्ची को भी मा’र डाला।
चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने बताया कि एनटीसीए को पत्र लिखकर बाघ को मा’रने का आदेश मांगा गया है। शनिवार दोपहर दो बजे के बाद एनटीसीए का जवाब बाघ को मा’रने को लेकर आ जाएगा। उम्मीद है कि ऑथोरिटी बाघ को मा’रने का आदेश दे देगा। आदेश मिलते ही बाघ को शू’ट कर दिया जाएगा। वार्डन ने बताया कि बाघ को मा’रने का आदेश सिर्फ एनटीसीए ही जारी कर सकता है।
इधर, रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने माइक से क्षेत्र में घोषणा कर बाघ को मा’रने की अनुमति मांगने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि डीएम कुंदन कुमार ने एनटीसीए व वन विभाग को पत्र लिखकर बाघ को मारने के लिए पत्र लिखा है।
बता दें कि रामनगर में बाघ के ह’मले से लोगों में काफी गुस्सा है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर भारी हंगा’मा किया। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर भी आई है। फिलहाल उन्हें शांत कराया गया है। बता दें कि 26 दिनों तक बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के लिए रेस्क्यू अभियान चला लेकिन करीब 400 से ज्यादा वन अधिकारी, कर्मचारी, शूटर, एक्सपर्ट भी उसे नहीं पकड़ पाए।
Be First to Comment