Press "Enter" to skip to content

बालू माफि’या के घर छा’पेमारी करने पहुंची पटना पुलिस पर ताबड़तोड़ फाय’रिंग, 3 महिलाएं गिर’फ्तार

बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके में बालू खनन को लेकर हुए गैं’गवार में मा’फिया श्रीराय के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ह’मला हो गया। श्रीराय के परिजन ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गो’लियां दा’गी’। इसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फा’यरिंग की।

police mining team attacked severals round firing sand mafia run away with  sand truck and jcb - पुलिस और खनन टीम पर हमला, कई राउंड फायरिंग, बालू लदा  ट्रक और जेसीबी लेकर

हालांकि फा’यरिंग करने वाले सभी लोग मौके से फ’रार हो गए। पुलिस ने तीन महिलाओं को गिर’फ्तार किया है। साथ ही बिहटा के अमनाबाद में बालू पर हुए गैं’गवार के मुख्य आ’रोपी श्रीराय के घर से देसी क’ट्टा, गो’लियां और कुछ रुपये बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार रात एसपी पश्चिम राजेश कुमार, एएसपी अभिनव धीमान दल-बल के साथ आरो’पित श्रीराय के घर छापे’मारी करने पहुंचे। तभी वहां बालू मा’फिया ने राय’फल और पि’स्टल से उनपर फाय’रिंग कर दी। गो’लीबारी के दौरान श्रीराय का बेटा प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, चचेरा भाई गोपाल राय, राम दयाल राय और उसके सहयोगी भागने में सफल रहे। एएसपी ने बताया कि श्रीराय के घर से एक देसी क’ट्टा, पांच गो’लियां और कुछ रुपये ब’रामद किए गए हैं।

वहीं, श्रीराय की पत्नी लक्ष्मीणीया देवी और बहू विनीता देवी एवं मुन्नी कुमारी को घर से भागते हुए गिर’फ्तार कर लिया गया। दोनों पर हथि’यारों को छिपाकर रखने और आ’रोपियों को भगाने का आ’रोप है। इस संबंध में बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अमनाबाद में दो पुलिस अधिकारी और 30 पुलिस बल को लगातार कैंप कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गैं’गवार में भोजपुर के युवक की मौ’त होने की खबर है। अभी तक किसी का श’व बरामद नहीं किया गया है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *