महिला विकास निगम की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हरजोत कौर के खिलाफ बिहार TET शिक्षक संघ सामने आया है। शिक्षक संघ ने हरजोत कौर के बयान को श’र्मनाक बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की अपील की है। सशक्त बेटी समृद्ध बिहार कार्यक्रम में छात्राओं के सवालों पर महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि फ्री की मांग का कोई अंत नहीं है।
छात्रा के सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने के सवाल पर हरजोत कौर ने कहा था कि आज सेनेटरी पैड मांग रही हो कल फ्री निरोध भी मांगोगी। हरजोत कौर ने छात्राओं को उनके सवालों का जवाब देते हुए ये तक कह दिया कि पाकिस्तान चले जाओ। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद से हरजोत कौर पर कई संगठनों ने निशाना साधते हुए सरकार से निलंबन की मांग की है।
हर सवाल के अटपटे जवाब, फिर पाकिस्तान चले जाने की हिदायत
महिला विकास निगम की अध्यक्ष महोदया ने छात्राओं के किसी सवाल का ढंग से जवाब नहीं दिया। स्कूल में अलग शौचालय के सवाल पर घर में शौचालयों की संख्या पूछने लगीं , सैनिटरी पैड पर फ्री निरोध मांगने तक का विवादित बयान दे गयीं। अंत में हरजोत कौर ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान चले जाओ। जबकि सशक्त बेटी समृद्ध बिहार कार्यक्रम छात्राओं को सरकारी नीतियों वाकिफ कराने के लिए आयोजित किया गया था।
TET शिक्षक संघ ने की निलंबन की मांग
इस मामले पर बिहार टीईटी शिक्षक संघ ने भी सरकार और महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर पर निशाना साधा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने बताया कि महिला विकास निगम की एमडी आईएएस हरजोत कौर ने शर्मनाक जवाब दिए। शिक्षक संघ बयानों की कड़ी निंदा करता है। हमने सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस प्रकार के अधिकारियों को WDC का MD बनाया गया है यह बहुत ही शर्मनाक है।
गलत तरीके से चल रही सरकारी योजना
शिक्षक संघ ने सैनिटरी पैड के बदले पैसे की सरकारी योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि लड़कियां संकोच के कारण घर पर पैसे नहीं मांगती हैं। इसलिए सरकार जो पैसे देती है उसका कोई लाभ नहीं होता है। संघ ने लोक शिकायत निवारण के माध्यम से सरकार से मांग की है कि सभी बच्चियों को सैनिटरी पैड्स के बदले पैसे देने की व्यवस्था बंद करके विद्यालयों में प्रत्येक माह सभी स्कूली बच्चियों को सैनेटरी पैड्स उपलब्ध कराया जाए।
समाज कल्याण मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वीडियो सामने आने के बाद समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि जितने भी मुद्दे छात्राओं ने उठाए हैं सरकार ने उन पर पहले से ही प्रावधान कर रखा है। एमडी महोदया को यह बात पता होनी चाहिए थी। मदन सहनी ने कहा कि हरजोत कौर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मीडिया से बात करते हुए मदन सहनी ने कहा कि सरकार जनता के प्रति इस प्रकार का रवैया रखने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई करती है।
Be First to Comment