Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली रक्सौल- दानापुर पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस में परिवर्तित

मुजफ्फरपुर के रास्ते रक्सौल व दानापुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन एक अक्टूबर से एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलेगी। एक अक्टूबर से इस ट्रेन के समय में बदलाव किया जायेगा। इस ट्रेन से यात्री कम समय में पाटलिपुत्र व दानापुर की यात्रा कर सकेंगे।

Muzaffarpur - Raxaul MEMU/63335 News - Railway Enquiry

पूर्व मध्य रेलवे को एक नई ट्रेन मिली है। 15553/ 15554 जयनगर- भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस रोजाना दोनों स्टेशनों के बीच बरौनी- दरभंगा रूट से चलेगी। 55527/55528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा पैसेंजर ट्रेन संख्या 15527/15528 एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। पांच पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में बदला गया है।

वहीं सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर रूट से चलने वाली ट्रेन नंबर 15547/15548 रक्सौल- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस अब सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। यह उत्तर बिहार से मुंबई जाने वाली पहली सुपर फास्ट एक्सप्रेस बन गई है। इससे मुंबई जाने के लिए यात्रियों को कम समय लगेगा।

15563/15564 जयनगर-उधना-जयनगर एक्सप्रेस नए नंबर 22563/22564 जयनगर-उधना-जयनगर के रूप में सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। ट्रेन नंबर 13227/13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस बरौनी के बदले न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते चलेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर से ट्रेनों के समय में फेरबदल किया जायेगा। इसके लिए तेजी से तैयारी चल रही है। कई पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस व एक्सप्रेस ट्रेन को सुपर फास्ट में बदला गया है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from SITAMARHIMore posts in SITAMARHI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *