बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन में हैं। जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें और फरियाद सुनने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जनता दरबार में ज्यादातर शिकायतें पंचायतों से जुड़ी रही। लोगों ने बिना काम कराये पैसे निकलने के मामलों की शिकायत की। मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य के मुख्य सचिव और पंचायती राज विभाग को तलबकर इस तरीके के फ्रॉड और पैसों के गबन की जांच का आदेश दिया है।
सड़क नाली निर्माण की पहुंची शिकायतें
गांव में अभी तक पक्की सड़क और नाली का निर्माण नहीं होने की शिकायत भी मुख्यमंत्री तक पहुंची। इस पर ए’क्शन लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित विभाग को जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि लोगों की मूल जरूरतों को पूरा करने का विभाग पूरा ध्यान रखे।
पंचायतों के काम में घटिया बिल्डिंग मटेरियल
फरियादियों ने नीतीश से पंचायत भवन का निर्माण घटिया सामग्री से किए जाने की शिकायत भी की। मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव को इस पूरे मामले के बाबत जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। जनता दरबार में हर बार अलग अलग मुद्दों पर मुख्यमंत्री एक्शन में नजर आते हैं। कई बार मुख्यमंत्री मुख्यसचिव को तलब करते हैं तो कई बार संबंधित विभाग को फोन करके निर्देश देते हैं।
Be First to Comment