मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन में नामांकन लेने वाले छात्रों के माता-पिता को अपने बच्चे के सद्चरित्र होने का प्रमाणपत्र देना होगा।
बिहार विवि यूजीसी के निर्देश के बाद यह पत्र सभी कॉलेजों को जारी करने जा रहा है। डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि रैगिंग रोकने के लिए यूजीसी ने इसका पत्र भेजा है, इसलिए हम अपने यहां इसे लागू कर रहे हैं।
सभी कॉलेजों को शपथ पत्र भरवाने के लिए एक फॉर्म का फॉर्मेट भी भेजा जायेगा। इसी फॉर्मेट में छात्रों के अभिभावकों को शपथ पत्र जमा करना है। सभी छात्रों के लिए यह शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य है।
इसमें रैं’गिंग के अलावा अभिभावक को यह भी लिखकर देना होगा कि उनका बेटा या बेटी किसी भी उपद्रव या दूसरी गड़बड़ी में शामिल नहीं रहेंगे। ऐसा होने पर छात्र या छात्रा पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Be First to Comment