Press "Enter" to skip to content

गया: पितृपक्ष मेला-2022 में आने वाले पिंडदानियों की सेवा के लिए लगे सहायता शिविर

पितृपक्ष मेला-2022 में आने वाले पिंडदानियों की सेवा के लिए शहर में अलग-अलग संस्था और संगठनों की ओर से सहायता शिविर लगाए गए। पितृपक्ष के दूसरे दिन रविवार को कई शिविर का उद्घाटन हुआ। नारनौलिय अग्रवाल संघ की ओर से रविवार को विष्णुपद मार्ग में सेवा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया।

पितृपक्ष मेले में आए पिंडदानियों की सेवा को लगे शिविर

बताया कि शिविर में इस बार चाय, बिस्किट और शुद्ध पानी के अलावा हलवा का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर संघ के सदस्य जवाहर अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, शिव प्रसाद अग्रवाल, विनोद, रामबाबू, उमेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, महिला संघ की पूनम अग्रवाल, सीमा, अंजू, माया, अर्चना, प्रमिला, शोभा व उर्मिला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

गया रेलवे परिसर में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल गया जिला इकाई के तत्वाधान में सेवा सहायता शिविर लगाया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने बताया की पिंडादानियों की सहायता के लिए शिविर में कार्यकर्ता 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे हैं। श्राद्ध से सम्बंधित व उनके पंडों की जानकारी देकर उन्हें उचित स्थान पर भेजा जा रहा है। शिविर विश्वजीत चक्रवर्ती, विकास कुमार, अक्षय कुमार, रौशन कुमार, गोलू कुमार, सौरभ सिंह, अंकित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश मिश्र, गौतम कुमार व शशि सिंह आदि कार्यकर्ता सेवा दे रहे हैं।

नगर विकास परिषद की ओर से भी गया रेलवे स्टेशन में सेवा शिविर लगाया गया। उद्घाटन पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने किया। बताया गया कि 24 घंटे चलने वाले इस शिविर में सभी धर्म के लोग पिंडदानियों की सेवा में लगे रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता परिषद के मसूद मंज़र एडवोकेट ने की। इस मौके पर शिवबचन सिंह, पूर्व विधायक प्रोफेसर कृष्णनंदन यादव, इकबाल हुसैन, मोहम्मद याहिया, रामलखण स्वर्णकार, कौशल किशोर, राजू बरनवाल, अर्जुन सिंह यादव, विजय नवादिया, किरण वर्मा, अंजनी शर्मा, सुषमा बरनवाल, लालजी प्रसाद व रामानुज सिंह आदि मौजूद रहे।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *