Press "Enter" to skip to content

दरभंगा के युवक की पटना में इलाज के दौरान मौ’त, आक्रो’शित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगा’मा

दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के जेठिआही पोखर मोहल्ले में बीते दिनों हुई डाईगरबाजी में घा’यल एक युवक की मौ’त शुक्रवार को पटना में इलाज के दौरान हो गई। जैसे ही युवक की मौ’त की खबर स्थानीय लोगों व परिजनों को मिला सभी आक्रो’शित होकर हम’लावर और पुलिस के खि’लाफ नारेबाजी करते हुए हंगा’मा करने लगे। लोगों का कहना था कि घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी नगर थाना की पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

दरभंगा के युवक की पटना में मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा |  Darbhanga youth dies in Patna, angry people created ruckus by blocking the  road - Dainik Bhaskar

लोगों के हंगा’मा की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची। जहां पुरजोर विरो’ध के बावजूद पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद शनिवार की सुबह से ही लोगों ने युवक के श’व को मिर्जापुर चौराहा के समीप बीच सड़क पर रखकर, हंगामा शुरू कर दिया। लोगो का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से हत्या की गई है।

बताया जाता है कि आपसी वि’वाद में बुधवार को मा’रपीट की घ’टना घ’टी थी। जिसके बाद पुलिस सभी को शांत कराने के लिए घट’नास्थल पर पहुंची थी। लेकिन अचानक एक पक्ष के क्रांति राम, हरिओम राम और आलोक राम ने चा’कू से हमला शुरु कर दिया।

इसमें कुंदन राम सहित उसके दो भाई विशाल राम और आकाश राम बुरी तरह घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां कुंदन राम और उसके भाई विशाल राम की स्थिति गंभीर देख उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।

शुक्रवार को बड़े भाई कुंदन राम की मौ’त इलाज के दौरान हो गई। वहीं विशाल राम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मोहल्ले वासियों के आक्रोश को देखकर पुलिस वहां कैंप कर रही है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि सभी हमलावर फरार है। आरो’पितों की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *