Press "Enter" to skip to content

NEET result 2022: बिहार से अंकित कुमार बनें स्टेट टॉपर, मिली 68वीं रैंक

700 अंक लाकर अंकित कुमार बिहार टॉपर बने हैं।  अंकित को 99.9943 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं। इनकी ऑल इंडिया रैंक 68 है। इसके अलावा 686 अंक लाकर बिहार के ही धर्मेंद्र को 90 रैंक मिली है। वहीं पुष्पम सुमन को 685 अंकों हासिल हुए हैं।  इनकी ऑल इंडिया रैंक 104 है।

NEET result 2022:बिहार से अंकित कुमार बनें स्टेट टॉपर, मिली 68वीं रैंक, देखें बिहार के टॉपर्स की लिस्ट

 

इसके अलावा रॉनिट  को 682, प्राची को 680 और विपुल को 685 अंक मिले हैं। बिहार के इस बार 98668 स्टूडेंट्स नीट की परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 55,709 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 के नतीजे घोषित कर दिए। राजस्थान की तनिष्का ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, दिल्ली के वत्स आशीष बतरा को दूसरा स्थान मिला है। इस बार 720 में से अधिकतम 715 अंक केवल 4 स्टूडेंट्स को मिले हैं।

इसके अलावा 710 अंक लाने वालों में 9 स्टूडेंट्स शामिल हैं। राजस्थान की तनिष्का को टाई ब्रैकर फार्मूले से ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया गया है, वहीं दिल्ली वत्स आशीष बत्रा ने दूसरी रैंक और ऋषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरी रैंक और रुचा पावाशे को तीसरी रैंक मिली है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *