बाढ़: कोर्ट हाजत की दीवार का’टकर तीन कैदी फ’रार हो गए और किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. कैदियों के भागने की जानकारी तब हुई जब उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए तलाशा गया. बता दें कि अलग-अलग कुल 39 कैदियों को कोर्ट हाजत में रखा गया था. यह मामला बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ कोर्ट हाजत का है.
एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में लगभग 15 बार आरो’पियों की पेशी कोर्ट में हुई है. ये एक दिन की घ’टना नहीं है. भागने की प्लानिंग कई दिनों से चल रही होगी. फ’रार तीनों आरो’पी सहोदर भाई हैं. जिनमें सबसे शातिर रजनीश बताया जाता है.
कुल 39 बंदी लाए गए थे हाजत में
कोर्ट में अलग अलग मामलों के कुल 39 कैदियों को लाया गया था. जब इन तीनों को कोर्ट में लेकर जाने के लिए पुलिस पहुंची, तब इनके फरार हो जाने पता चला. हालाकि अन्य बंदियों ने या मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी, यह बात संदेह उत्पन करता हैं.
बैंक लू’ट और ह’त्या के आरो’पी
बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के बाघा टीला में 7 मार्च 2017 को पीएनबी बैंक के गार्ड की ह’त्या कर 70 लाख रुपए दिनदहाड़े लू’टकर ये तीनों फ’रार हुए थे. तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने तीनों को लगभग 45 लाख रुपए और पि’स्टल के साथ गिर’फ्तार किया था. 2017 से तीनों आरो’पी बाढ़ जेल में बंद थे.
3:30 बजे कै’दी फ’रार हुए
इतनी बड़ी घट’ना होने के बाद कोर्ट परिसर में हलचल मच गई. हाजत के पीछे की दीवार का’टकर लगभग 5 फुट ऊंची दीवार फांदकर तीनों आ’रोपी फरार हुए हैं और ड्यूटी पर तैनात पुलिस को भनक तक नहीं लगी. ड्यूटी कर रही महिला सिपाहियों की मानें तो दोपहर 3:30 बजे कैदी फरार हुए. एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों कैदि’यों के भागने की वा’रदात के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. मामले की पूरी जानकारी लेकर टाल क्षेत्रों की पुलिस को अलर्ट किया गया है.
Be First to Comment