Press "Enter" to skip to content

सीवान में मोबाइल टावर से 5 लाख की बैटरी चो’री, अलग-अलग टावर को चो’रों ने बनाया निशाना

सीवान के दो अलग-अलग मोबाइल टावर के सेल्टर रूम का ताला का’टकर अज्ञात चो’रों ने लाखों रुपए की कीमती बैटरी की चो’री कर ली है। चो’री की गई बैटरी की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताए जा रहे है। पूरी घ’टना दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव की है। इस मामले में टावर मालिक ने संबंधित अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

घ’टना के संबंध में बताया जाता है कि बीती देर रात अज्ञात चो’र थाना क्षेत्र के बगौरा गांव स्थित तारकेश्वर सिंह के दो मोबाइल टावर, एयरटेल तथा आइडिया को निशाना बनाया और सेल्टर रूम का ताला का’टकर चो’री की घ’टना को अंजाम दिया। चो’रों ने दोनों टावर के 48 बैट्री चो’री कर ली।

इसके बाद खेत के रास्ते चार पहिया वाहन से फरार हो गए। घटना की जानकारी टावर मालिक को सुबह हुई। जब और टावर चालू करने के लिए टावर के पास पहुंचे तो देखें कि मोबाइल टावर के सेल्टर रूम का ताला कटा हुआ है। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टावर मालिक ने इसकी जानकारी दरौंदा थाने की पुलिस को दी।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि दोनो टावर एक दूसरे से सटे हुए है। एयरटेल के टावर से 24 व आइडिया के टावर से 24 बैटरी चोरी की गई है। चोर सभी बैट्री खेत के रास्ते शिव मंदिर शिवाला के समीप ले गए है। वहाँ से किसी चारपहिया गाड़ी से लेकर भाग गए है। वह इधर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है।

बताते चलें कि हाल ही में 21 अगस्त को लूट और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। बता दें कि एक अगस्त को दरौंदा थाने के कोडा़री खुर्द गांव निवासी शिक्षक महेन्द्र तिवारी के घर में लुटेरों ने 10 हजार पाँच सौ रुपये नगदी समेत करीब चार लाख रुपये की संपति की लूट कर ली थी। 8 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश डकैतों ने शिक्षक के सर पर पिस्टल के बट से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था।

 

Share This Article
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *