बिहार के मधेपुरा जिले में मॉब लिंचिंग की एक सनसनीखेज घ’टना सामने आई है. चो’री के आरो’प में एक युवक को भीड़ ने पी’ट-पी’ट कर मा’र डाला. सरेआम ह’त्या की वा’रदात सामने आने के बाद आसपास के इलाकों में दह’शत फैल गई. बताया जाता है कि बेटे को बचाने मौके पर पहुंचे पिता के साथ भी लोगों ने बर्बर वर्ताव किया और उनके साथ भी मारपीट की. इस घटना में मृतक के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के अंभो बासा गांव में अहले सुबह चो’री के आरो’प में एक युवक की पी’ट-पी’ट कर ह’त्या कर देने का मामला सामने आया है. युवक को बचाने गए उनके पिता को भी जमकर पी’टा गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अंभो बासा गांव के वार्ड-10 निवासी शांतनु शर्मा के रूप में की गई है. शांतनु इससे पूर्व आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुके थे.
मृ’तक के चाचा शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे उन्हें किसी ने खबर दी कि गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर उनके भतीजे को जमकर पी’टा जा रहा है. शांतनु को पकड़ कर भी रखा गया था. सूचना के बाद जब वह स्थल पर गए तो उन्होंने कुछ लोगों को शांतनु को पी’टते हुए देखा. इसके बाद वह वहां से अपने घर चले आए और युवक के पिता को जानकारी दी. शांतनु के पिता घटनास्थल पर गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची और भीड़ को हटाया गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक फौज में बहाली के लिए दौड़ की तैयारी कर रहा था.
मारपीट करने वाले पक्ष के लोगों का कहना था कि शांतनु अपने कुछ अन्य साथियों के साथ चोरी करने के लिए गया हुआ था. वहां लोगों ने शांतनु को पकड़ लिया. इसके बाद वहां जमा हुई सैकड़ों की भीड़ में से कुछ लोगों ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है. स्थानीय पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Be First to Comment