मुजफ्फरपुर-सगौली रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत महवल-चकिया रेलखंड का दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसकी कमीशनिंग के लिए महवल-मेहसी-चकिया स्टेशनों पर आठ से 11 सितंबर तक प्रीएनआई का काम होना है, जबकि 12 सितंबर से 14 सितंबर तक एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण पटना और मुजफ्फरपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
12 से 14 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र से नरकटियागंज जाने वाली इंटरसिटी मुजफ्फपुर तक ही जाएगी, जबकि नरकटियागंज से पाटलिपुत्र जाने वाली 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से होगा। ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज के बीच रद्द रहेगी। वहीं, कई ट्रेनों को रिशेड्यूल करके चलाए जाने की योजना है।
इन ट्रेनों का होगा आंशिक समापन
- 8 से 14 सितंबर तक नरकटियागंज से खुलने वाली 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर होगा
- 8 से 15 सितंबर तक रक्सौल से खुलने वाली 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल का समापन पिपरा स्टेशन पर होगा
- 8 से 14 सितंबर तक नरकटियागंज से खुलने वाली 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन जीवधारा स्टेशन पर होगा
- 12 से 15 सितंबर तक 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर होगा
- 12 से 14 सितंबर तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा
- 14 सितंबर को रक्सौल से खुलने वाली 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर होगा
Be First to Comment