Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में बच्चा चो’री के आ’रोप में युवक पकड़ा’या: बाहर से आकर घर में साथ सोया, परिवार ने जागने पर युवक को पक’ड़ा

बेगूसराय जिले में बच्चा चो’री करने के आ’रोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पक’ड़ाए युवक का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। मामला सोमवार की देर रात जिले के मंझौल सहायक थाना क्षेत्र की है। फिलहाल मंझौल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

बाहर से आकर घर में साथ सोया, परिवार ने जागने पर युवक को पकड़ा | Coming from  outside and sleeping together in the house, the family caught the young man  on waking

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंझौल ओपी क्षेत्र के बाबा टोला निवासी राजो महतो अपने घर पर बीती रात परिजनों के संग छत पर सोए हुए थे। तभी रात में घर के एक सदस्य ने जगने पर देखा कि परिजनों के बगल में एक अन्य नया व्यक्ति सोया हुआ है। उसके बाद राजो महतो के घर के उस सदस्य ने घर के सभी लोगों को जगाया ।

लोगों को जगते देख छत पर सोया हुआ युवक भागने की कोशिश करने लगा। वहीं उसका एक अन्य साथी जो उस घर के नीचे मौजूद था। वह शोरगुल सुनकर तब तक फरार हो गया। छत पर सोया हुआ उक्त युवक भाग कर पास के एक भुतहा घर में छुप गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन कर उसे भूसा घर से पकड़ कर बाहर निकाला। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मंझौल पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची मंझौल पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है।

हिरासत में लिए गए युवक ने अपनी पहचान ना बताते हुए लोगों को यह कह रहा था कि वह बाजार से मछली खरीद कर जा रहा था। रास्ता भटक गया इस कारण सभी लोगों ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया है। लोगों के द्वारा बार-बार उसकी पहचान पूछे जाने के बाद भी युवक अपनी पहचान नहीं बता रहा था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक बच्चा चोरी करने के नियत से घर में घुसकर छत पर सोया हुआ था।मंझौल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है। इस संबंध में मंझौल थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जारी है।मामले की जांच पड़ताल के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *