बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड के भानाचक गांव में उर्मिला देवी (55) की ह’त्या उनके देवर मदन शर्मा के बेेटे मनु शर्मा ने रॉ’ड से सिर पर मा’रकर कर दी। इलाज के दौरान उर्मिला की मौ’त मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में रविवार की देर रात हो गयी।
जीएमसीएच अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी श्याम किशोर यादव ने बताया कि उर्मिला देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं जीएमसीएच में मौजूद मुख्य आरोपी मनु शर्मा को पकड़कर मझौलिया पुलिस को सौंप दिया है।
लंबे समय से चल रहा था पारिवारिक विवाद
मृतका के पुत्र दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि उसके चाचा मदन शर्मा से पहले से विवाद चलता आ रहा है। एक सितंबर को दोपहर में दिलीप के निर्माणाधीन मकान में कुछ बच्चे खेल रहे थे। दिलीप का परिवार गांव में दूसरे जगह रह कर घर बनवा रहा है। देर शाम में दिलीप की मां उर्मिला देवी अपने निर्माणाधीन घर की तरफ गयी। तभी उसके चाचा मदन शर्मा, चचेरा भाई मनु शर्मा, सुभाष शर्मा, चाची बिंदा देवी, भौजाई ललीता देवी व निक्की देवी उनको रोक कर गाली-गलौज करने लगे।
इस बात को लेकर उर्मिला देवी ने विरोध जताया तो मनु शर्मा ने रॉड से उनके सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। घटना स्थल पर ही उर्मिला गिर गयी। गंभीर स्थिति में परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाते वक्त स्थिति खराब होने पर एक निजी नर्सिंग होम में उर्मिला को भर्ती कराया गया। जहां चार सितंबर की देर रात उनकी मौत हो गयी।
Be First to Comment