मुजफ्फरपुर जिले के 10 बड़े शरा’ब मा’फियाओं की कुंडली अरवल पुलिस खंगाल रही है. अरवल के पारसी थानेदार संजीत सिंह रविवार को शहर पहुंचे थे. 2021 में थाना क्षेत्र में बराम’द हुए एक ट्रक श’राब के मामले में फरा’र त’स्करों की सूची लेकर पहुंचे थे. इसमें कथैया, मोतीपुर, पानापुर ओपी व नगर थाना क्षेत्र के श’राब त’स्करों के नाम शामिल था.
अरवल पुलिस पहुंची मुजफ्फरपुर
अरवल पुलिस टीम ने शरा’ब के साथ जो ट्रक पकड़ी थी. उस ट्रक के इंजन व चेचिस नंबर का सत्यापन कराया गया तो वह मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा के एक ट्रांसपोर्टर का निकला. अरवल थानेदार ट्रांसपोर्टर के पास पहुंचे तो पता चला कि शरा’ब में ट्रक के पकड़ाने से एक सप्ताह पहले ही उन्होंने ट्रक को कथैया के एक व्यक्ति के हाथों बेच दी थी. उन्होंने ट्रक बेचने के संबंध में डीटीओ कार्यालय से जारी सभी नियमों का पालन किया था. पारसी थानेदार को ट्रांसपोर्टर ने स्थानीय वार्ड पार्षद से लिखवा कर भी दिया है. करीब दो घंटे तक छानबीन करने के बाद पारसी थाने की पुलिस पटना के लिए निकल गई।
ट्रक श’राब बराम’दगी मामले में जांच
पारसी थानेदार संजीत सिंह ने बताया कि 2021 में पुलिस टीम ने एक ट्रक शराब की खेप पकड़ी थी. इसको लेकर थाने में कांड संख्या 213/21 दर्ज किया गया था. पारसी थाना क्षेत्र में 2021 में पकड़ाये एक ट्रक शराब बरामदगी के मामले में जिले के 10 शराब माफियाओं की कुंडली खंगाली जा रही है.
प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो शराब की खेप मंगवाने वाले मुजफ्फरपुर के ही माफिया थे. इसमें गिरफ्तार चालक व सर्विलांस टीम की मदद से जिले के एक दर्जन शराब माफियाओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी. पुलिस टीम उन्हीं माफियाओं के नाम- पते का सत्यापन कर रही है. इसके बाद सभी की गिरफ्तारी की जायेगी.
Be First to Comment