Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में बाइक सवार ने बुजुर्ग को मा’री ट’क्कर, साइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर हुई मौ’त

बेगूसराय में तेज र’फ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक ने एक साइकिल सवार को रौं’द दिया। बुजुर्ग की घट’नास्थल पर ही द’र्दनाक मौ’त हो गई। इस हा’दसे के बाद बाइक चलाने वाला मौके से फरार हो गया। घटना लाखो क्षेत्र के भगवानपुर ढाला स्थित एनएच 31 के समीप की है।

साइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने एनएच 31 को जाम किया  | bike colided with cycle in begusarai; old man died in road accident;  bihar bhaskar latest

बाइक सवार युवक ने उत्तर साह को कुचलकर जिससे उत्तम साह की मौत हो गई। मृतक नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव का रहने बाले उत्तम साह के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि उत्तम छोटा मोटा व्यवसायी करते थे। वह साइकिल से अपने घर से गैलन लेकर तेल लाने के लिए लाखो गया था। इसी दौरान भगवानपुर ढाला के समीप जैसे ही एनएच- 31पर पहुंचा कि तेज रफ्तार से बाइक ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने लाश के साथ सड़क पर रखकर जामकर हंगा’मा और विरो’ध प्रदर्शन किया। तकरीबन 10 बजे से लेकर 3 बजे तक तक एनएच 31 को परिजनों के द्वारा जाम करके रखा। इस दौरान पूरी तरह आवाजाही ठप कर दिया। इस घटना के बाद लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना पर पहुंचे लाखो की अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। उसके बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *