Press "Enter" to skip to content

औरंगाबाद में तालाब में डू’बने से मासूम की मौ’त, आंगनबाड़ी में पढ़ने गया था

औरंगाबाद में मंगलवार की दोपहर पढ़ाई करने गए एक मासूम को तालाब में डू’बने से मौ’त हो गयी। मृ’तक मासूम गोह प्रखण्ड के बन्देया थाना क्षेत्र के डिहुरी पंचायत के रामपुर निवासी राजेश कुमार के आठ वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार था।

आंगनबाड़ी में पढ़ने गया था, खेलने के दौरान पैर फिसला तो तालाब में गिरा |  Innocent death due to drowning in pond in Aurangabad - Dainik Bhaskar

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मासूम थाना क्षेत्र के बक्सर पंचायत के दधपी गांव में ननिहाल में इंदल मोहन पासवान के घर रहता था।

मंगलवार को वह गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ाई करने गया और बाहर निकलकर खेलने लगा। तभी तालाब के छोर से पैर फिसलकर तालाब में गिरने से मौ’त हो गयी।

तालाब में डूबने के मौत अगल बगल के परिजन दौड़े और उसे बाहर निकाला तबतक मासूम की मौ’त हो चुकी थी। घटना के बाद परिजन आनन फानन में मासूम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचे जहां पुलिस श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर श’व परिजनों को सौंप दिया। घ’टना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वही गांव में मा’तम पसरा हुआ है।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *