बिहार की राजधानी पटना में अपरा’धियों ने पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कार्यालय में लू’टपाट की घ’टना को अंजाम दिया है. घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की है.
दियारा इलाके से आए नाव पर सवार 2 दर्जन से अधिक अप’राधियों ने राजापुर पुल के पास पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस को निशाना बनाया है, जहां अपरा’धियों ने 150 लोहे का चैनल समेत कई अन्य सामान लू’ट लिए.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन 3 महीने पहले पटना में मेट्रो के यार्ड के लिए यहां पर जमीन ली गई थी और मेट्रो निर्माण से संबंधित सारे सामान यहां रखे जा रहे थे. यहां पर गार्ड को भी तैनात किया गया था. लेकिन, दियारा से आए अपराधियों ने 150 लोहे का चैनल समेत कई चीज लूट लिये.
प्रोजेक्ट ऑफिस में लूट की इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पटना पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में कई थानों की टीम को लगाया है.
प्रोजेक्ट ऑफिस में सुरक्षा के लिहाज से गार्ड की भी तैनाती थी. लेकिन गार्ड की संख्या कम थी और गंगा का जलस्तर बढ़ा था और पानी भी प्रोजेक्ट ऑफिस में घुस गया था. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की संख्या 2 दर्जन से अधिक थी, लिहाजा गार्ड केवल मूकदर्शक बने रहे.
बता दें, पटना मेट्रो सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस प्रोजेक्ट में अपराधिक तत्वों की दखलअंदाजी मेट्रो योजना पर ग्रहण लगा सकती है. बहरहाल इस पूरे मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और दियारा इलाके में पुलिस टीम मामले का उद्भेदन करने के लिए पहुंच गई है. देखना होगा कि पटना पुलिस कब तक लूटे गए सामान की बरामदगी कर पाती है और जो अपराधिक तत्व शामिल उनकी गिरफ्तारी संभव हो पाती है.
Be First to Comment