Press "Enter" to skip to content

नालंदा में करं’ट लगने से किसान की मौ’त, बिजली विभाग पर लाप’रवाही का आ’रोप

नालन्दा जिला अंतर्गत छबिलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव शुक्रवार की रात क’रंट की च’पेट में आने से एक किसान की मौ’त हो गई। मृ’तक सोहराय महतो के (57) वर्षीय पुत्र आनंदी प्रसाद है।

खेत पटवन के लिए गए थे, तभी हुआ हादसा; बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप |  Farmer dies due to electrocution in Nalanda, Had gone to the fields for  Patwan, then the

घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन ने बताया कि आनंदी प्रसाद प्रत्येक दिन खेत पटवन को लेकर खंधा जाते थे और शाम होते-होते खाने के लिए घर लौट आते थे। परंतु बीती शाम घर नहीं आए।

इसके बाद खोजबीन शुरू की गई तो देखा गया कि अचेतावस्था में पोल के समीप पड़े हुए थे। जिसके बाद बिजली कटवाई गई। तब तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी।

मौत की खबर घरवालों को मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

करंट से मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा करंट से मौत की बात बताई गई है। आवेदन अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *