औरंगाबाद में जवानों पर ह’मला करने की योजना नक्सली बना रहे थे, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया।
छा’पेमारी करते हुए दो रायफल व 28 कार’तूस समेत भारी मात्रा में विस्फो’टक बरा’मद किया गया है। उक्त सभी विस्फो’टक सामग्री मदनपुर थाना क्षेत्र के अजनवा पहाड़, कसमर स्थान, बनरवा व निमिया बथान इलाके से बरामद किया गया है।
इसका खुलासा एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मदनपुर थाना क्षेत्र के में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें प्रमोद मिश्रा, अरूण पासवान, विनोद यादव, ललन भोक्ता समेत दर्जनभर नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सटीक सूचना पर की गई छा’पेमारी
नक्सलियों द्वारा जवानों पर हम’ला करने की योजना बनाने की सटीक सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मिली। जिसके बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा व 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा के संयुक्त निर्देश पर एएसपी अभियान व कोबरा 205 के उप-समादेष्टा संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में मदनपुर के अजनवा पहाड़, कसमर स्थान, बनरवा व निमिया बथान इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू की गई।
22 अगस्त से 26 अगस्त तक उक्त इलाके में लगातार अभियान जारी रहा। इस छापेमारी के दौरान दो रायफल, 28 कारतूस, 5 केजी के एक केन IED समेत भारी मात्रा में विस्फोटक व खाने-पीने का सामान बरामद किया गया।
Be First to Comment