Press "Enter" to skip to content

नालंदा: अवै’ध मकान और दुकान पर चला प्रशासन का बुल’डोजर, पुलिस ने अवै’ध क’ब्जे को कराया मुक्त

नालंदा: पावापुरी में गुरुवार को पावापुरी मोड़ से लेकर थाना चौक तक कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार, गिरियक सीओ सोनम राज एवं पावापुरी ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने अवैध कब्जे को मुक्त कराया।

Nalanda:- Bulldozer of administration run on illegal house and shop in  Pawapuri, patients will no longer have to bear the jam.

दरअसल, पावापुरी मोड़ से पावापुरी थाना चौक तक लगभग 25 फीट चौड़ी सड़क को अतिक्रमण कर महज 10 से 12 फिट में सिमटा दिया गया था। जिससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती थी। अवैध रूप से सड़क पे फुटपाती दुकानदारों ने अपना कब्जा कर दुकानें लगा दी थी।

इतना ही नहीं उसी जगह पर चार पहिया,ऑटो और टोटो भी खड़ी की जाती है। जिससे सड़क संकुचित हो जाती है। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। यह मार्ग भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी जाने का मुख्य मार्ग है। जिसमें सैकड़ो लोग अपना इलाज करवाने नित्य दिन आते है। आपातकालीन स्थिति में अस्पताल जा रहे एंबुलेंस भी जाम में फस जाती थी। जिसे लेकर आज अतिक्रमण हटाया गया।

बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था के ही फुटपातियों को सड़क से हटाए जाने के बाद उनमें मायूसी देखी गई। तो वहीं अतिक्रमण मुक्त होने से कई फुटपाथी दुकानदारों का रोजगार भी छीन गया है।

Share This Article
More from NALANDAMore posts in NALANDA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *