Press "Enter" to skip to content

दरभंगा में 11 लोगों पर मा’रपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई

दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के ततैला गांव निवासी पवन कुमार सहनी की पत्नी श्यामा देवी ने अपने पड़ोसी व वर्तमान मुखिया सुजीत कुमार सहनी, उसके भाई सुनील कुमार सहनी एवं अशोक सहनी सहित छह नामजद एवं चार पांच अज्ञात के विरूद्ध कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया।

Darbhanga Clash Between People Of Two Wards Over Water Withdrawal Ann |  दरभंगा: बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर दो वार्ड के लोगों के बीच झड़प, जमकर  हुई मारपीट और रोड़ेबाजी

आरोप लगाया गया कि वह बीते 21 अगस्त की सुबह करीब 9.30 बजे अपने घर में खाना बना रही थी। तभी पुरानी रंजिश को लेकर उपरोक्त सभी नामजद एवं अज्ञात बदमाश बाइक से आये और सभी घर में घुसकर लूटपाट करने लगे।

विरोध करने पर मुखिया ने उसके कपड़े फारकर अमर्यादित हरकत करते हुए मारपीट करते हुए अपने साथ लाए डायगर से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर जब उसके पति बचाने पहुंचे, तो सभी नामजदों ने कट्टे से वार कर उन्हें भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

महिला ने एक लाख रुपए नगद, एक भर सोना व 70 भर चांदी के आभूषण समेत तीस बोरा मखाना का लावा लूट ले जाने का भी आरोप लगाया।

रंजिश का कारण बीते 2021 ई. के मुखिया चुनाव एवं 2022 ई. के मछुआ सोसाइटी चुनाव में प्रत्याशी बने सुजीत कुमार सहनी को सहयोग नहीं करना बताया है। मामले का अनुसन्धान अनि सकलदीप यादव कर रहे हैं।

बताया गया है कि महिला और उसके पति ने अपना इलाज़ जाले रेफरल अस्पताल में करवाया, जहां से महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

इधर आरोपी मुखिया ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साझा करते हुए दावा किया है कि पवन सहनी व उसके समर्थकों के द्वारा इनके घर पर पथराव कर डंडे और लाठी से हमला किया गया, उसी क्रम में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए। थानाध्यक्ष ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छान बीन शुरू कर दी गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *