सीवान में एक गेटमैन की पि’टाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो में गेटमैन को बड़े ही बेर’हमी से कुछ लोगों द्वारा पी’टा जा रहा। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल है।
पूरी घटना बुधवार की रात करीब 9 बजे घटी जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर जारी किया गया। मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप ढाला की है।
दरअसल, चांप ढाला के गेट संख्या 89 C पर कार्यरत गेटमैन सरल कुमार यादव अपने ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान किसी ट्रेन को पास कराने के लिए वह समपार फाटक बंद कर दिया।
जिसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने उनसे गेट खुलवाने के लिए उलझ पड़े। जब गेट मैन ने गेट खोलने से इंकार किया तो शरारती तत्वों द्वारा जमकर हाथापाई की गई। उन्होंने गेटमैन को बड़े ही बेरहमी से पीटा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जारी किया गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता कि कुछ लोग एक गेटमैन की पिटाई कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेटमैन द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही। इस दौरान कुछ महिलाएं भी गेटमैन की पिटाई करते हुए दिख रही।
बता दें कि पिटाई के बाद गेटमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा। वहीं दूसरे पक्ष के शरारती तत्वों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
क्या कहते हैं रेल अधिकारी
गेटमैन के पिटाई के मामले में सीवान रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि चांप ढाला के गेट संख्या 89 C पर कार्यरत गेटमैन सरल कुमार यादव अपने ड्यूटी पर तैनात थे। किसी गाड़ी को पास कराने के लिए गेट को बंद कर रखा था। जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। हम इस मामले में शरारती तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने जा रहे हैं।
Be First to Comment