Press "Enter" to skip to content

मोतिहारी में 10 ड्राम में लदा था दो हजार लीटर स्प्रिट, दो पिकअप ज’ब्त; त’स्कर फरा’र

मोतिहारी मद्य नि’षेध पुलिस ने स्पिरिट त’स्करों के विरु’द्ध बड़ी कार्रवाई की है। इसमें दो पिकअप पर लदे भारी मात्रा में स्प्रिट सहित दो पिकअप को ज’ब्त किया है। हालांकि त’स्कर भागने में सफल रहा। जब्त दोनों पिकअप सहित स्प्रिट की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताया जा रहा हैं।

10 ड्राम में लदा था दो हजार लीटर स्प्रिट, दो पिकअप जब्त; तस्कर फरार | Spirit  worth 50 lakh seized in Motihari, Two thousand liters of spirit was loaded  in 10 drums,

बता दें कि उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि रात्रि में अंधेरे का फायदा उठा कर दो पिकअप पर करीब दो हजार लीटर स्प्रिट लाया जा रहा हैं। जिसकी डिलवरी कोटवा और तुरकौलिया में होने वाली है।

इसके बाद अधीक्षक ने दो अलग टीम बना कर दोनों जगहों पर अपना जाल विछाया, एक टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह कर रहे थे।वही दूसरी टीम का दरोगा मनीष सर्राफ, जैसे ही स्प्रिट से लदा पिकअप पहुचा वैसे ही दोनों जगहों पर पिकअप को जप्त कर लिया गया। हालांकि दोनों पिकअप का ड्राइवर और तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया।

10 ड्राम में दो हजार लीटर स्प्रिट था लदा

जब दोनों पिकअप की तलाशी ली गई तो दोनों पर दस ड्राम लदे थे, जिसमे दो हजार लीटर स्प्रिट रखा हुआ था, जिसे उत्पाद थाना लाया गया।

क्या कहते है अधीक्षक

उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना बड़ी कार्रवाई की गई हैं। दो पिकअप को अलग-अलग जगहों से जब्त की गई हैं। जिसमे से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद हुआ है।

हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर तस्कर फरार जो गया। हालांकि इतने बड़े पैमाने पर स्प्रिट कहा से लाया गया था। इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इन सभी बिंदुओं की जांच कराई जा रही है ताकि तस्कर की पहचान हो सके।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *