मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के ब्रह्मपुरा में देर रात रक्सौल-मुजफ्फरपुर 05262 पैसेंजर ट्रेन का पेंटो अचानक से टू’ट गया। इसके कारण ब्रह्मपुरा में दो घंटे से अधिक देरी तक ट्रेन रुक रही। इसके चलते मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड जाम रहा।
सूचना मिलने पर स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग, सिगनल और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसकी सूचना सोनपुर कंट्रोल को भी दी गई। सोनपुर डीआरएम नीलमणि के आदेश पर रामदयालु स्टेशन के समीप खड़ी टावर वैगन को भेजा गया।
उक्त रेलखंड की पहले बिजली की लाइन बंद की गई। इसके बाद टावर वैगन से काम शुरू हुआ। उक्त गाड़ी पर चढ़कर रेलकर्मियों ने सबसे पहले पेंटो को बांधकर सुरक्षित किया। उसके बाद दूसरी जगह से जंक्शन लाकर उक्त सवारी गाड़ी को खींचकर जंक्शन पर लाया गया।
रक्सौल से आने के बाद यह पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से दूसरी नंबर 05256 बनकर समस्तीपुर जाती है, लेकिन उक्त ट्रेन के तीन पेंटो में दो टूटने के कारण उसे रात को ही रद कर दिया गया। ढोली, सकरा, कपूर्रीग्राम, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर की ओर जाने वाले पैसेंजर बस पकड़कर निकल गए।
समस्तीपुर की ओर जाने वाले पैसेंजर के लिए स्टेशन डायरेक्टर के आदेश घोषणा भी कराई गई, लेकिन उस रुट के कोई जाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद किसी मेल-एक्सप्रेस ट्रेन को समस्तीपुर तक पैसेंजर नहीं बनाई गई।
इस दौरान साढ़े नौ से लेकर साढ़े ग्यारह बजे रात तक मोतिहारी रेलखंड बाधित रही। सोनपुर डीआरएम ने एक टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है। यह पैसेंजर ट्रेन रोज की तरह रक्सौल से मुजफ्फरपुर जंक्शन आ रही थी। दामोदरपुर ओवरब्रिज के हाइट कम होने ओवरहेड तार नीच हो गया।
इसके कारण इंजन के ऊपर ओवर हेडलाइन में लगे दो पेंटो टूट गया। रेल कर्मियों ने डीआरएम को इसकी जानकारी दी है। दामोदपुर ब्रिज की हाइट कम होने की सूचना रेल अधिकारी को भी दी गई है। फिलहाल अधिकारी जांच कर रिपोर्ट तैयार करने में लग गए हैं।
Be First to Comment