औरंगाबाद में सुजीत मेहता ह’त्याकांड में शामिल पांच अपरा’धियों को पुलिस ने दबो’च लिया है। वहीं घ’टना में प्रयुक्त की जाने वाली स्कूटी व चार मोबाइल भी ज’ब्त किया गया है। इसका खुलासा एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चुलाई बिगहा गांव निवासी शुभम सिंह, झारखंड के गढ़वा जिले के मंझियावां थाना के कुनरहे गांव निवासी रौशन पांडेय, कुटुम्बा थाना क्षेत्र के दधपा बिगहा गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार, रंजन कुमार व ब्रजेश कुमार शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान से यह पता चल रहा है कि पूर्व में मृ’तक सुजीत मेहता द्वारा चंदौल ढोगरा निवासी मुन्ना सिंह उर्फ संजय सिंह व दधपा बिगहा गांव निवासी राजू कुमार व रंजीत मेहता की हत्या कर दी गई थी। उसी मामले को लेकर सुजीत मेहता की ह’त्या अपरा’धियों द्वारा की गई है।
अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या
पांच अगस्त की शाम अंबा बाजार से घर लौटने के दौरान कुटुम्बा थाना के दधपा बिगहा गांव निवासी सुजीत मेहता की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। इस घटना में सुजीत मेहता के दोस्त चंदन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। अपराधियों ने सुजीत को सात व उसके दोस्त को दो गोली मारी थी।
इसके कारण सुजीत की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि चंदन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटना के बाद सुजीत मेहता की पत्नी सुमन कुमारी द्वारा अंबा थाना में कांड संख्या 191/22 दर्ज कराया गया था। जिसमें अंबा थाना क्षेत्र के चंदौल ढोगरा आकाश कुमार, चुन्ना सिंह व नंद किशोर को नामजद आरोपित बनाया गया था।
Be First to Comment