Press "Enter" to skip to content

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: बहेड़ी में निकली भव्य कलश शोभायात्रा

दरभंगा के बहेड़ी: प्रखंड क्षेत्र के बघनोची गांव में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर 151 कन्याओं के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकालकर पूजा का शुभारंभ किया गया।

बहेड़ी में निकली भव्य कलश शोभायात्रा

श्री 108 नवयुवक पूजा समिति बघनोची के अध्यक्ष मनोज कुमार भारती, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, महासचिव रामचंद्र यादव, सचिव चंद्रवीर यादव आदि लोगों ने बताया कि कमला नदी में चकला घाट पर सभी कलश में जल भरते हुए बघनोची, चकला, बलांठ, नवटोलिया आदि गांव का कलश शोभायात्रा परिभ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर स्थित पूजा स्थल पर कलश को स्थापित किया गया।

तीन दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव के इस त्यौहार में नाटक, भजन कीर्तन, आर्केस्ट्रा आदि कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पूजा को लेकर बच्चों व महिलाओं के बीच अच्छा-खासा उत्साह देखा गया।

जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर शिवराम, मट्ठारही, उज्जैना, बिहरौना, शंकररोहाड़, बहेड़ी, पघारी, ईनाम, हथौड़ी आदि कई गांवों में भी कलश शोभायात्रा के साथ श्रीकृष्ण पूजा का शुभारंभ किया गया।

कई पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि अगले दो दिनों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ मटका फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

कृष्णाष्टमी महोत्सव को लेकर सीओ अवधेश प्रसाद व थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि कृष्णाष्टमी त्योहार के मद्देनजर हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। खासकर नशेड़ी को तुरंत ही गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *