Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: चार माह बाढ़ग्रस्त रहने वाले औराई में सूखे के हालात, खेतों में पड़ीं दरारें

बरसात में हर साल बाढ़ से घिरे रहने वाले मुजफ्फरपुर के औराई और कटरा प्रखंड में अभी धूल उड़ रही है। औराई बागमती, लखनदेई, मनुषमारा, जोंका व कोयला नदियों से घिरा है, जो हर साल यहां बाढ़ लाती है, वहीं कटरा में सबसे ज्यादा तबाही बागमती मचाती है। इस बार यहां सूखे जैसे हालात हैं।

jharkhand drought assessment will be done after 10 days crop damage farmers  assistance - सूखे से बेहाल हुआ झारखंड, 10 दिन बाद होगा सुखाड़ का आकलन;  किसानों को फसल की क्षति पर

जिन लोगों के पास पटवन की व्यवस्था है, उनके धान की फसल की स्थिति तो संतोषजनक है, लेकिन बाकी किसानों की हालत खराब है। उनके धान के खेत में दरारें पड़ चुकी हैं।

अब तक सरकार की तरफ से भी डीजल अनुदान छोड़कर अन्य किसी तरह के लाभ की घोषणा नहीं की गई है। किसानों का कहना है कि अब बारिश हो भी जाती है तो भी धान की फसल अच्छी नहीं हो पाएगी।

प्रखंड के बुजुर्ग बताते हैं कि यह उनकी याददाश्त में पहली बार है, जब यहां सूखा पड़ा है। 15 साल पहले बागमती के दोनों तरफ तटबंध बनने से पूर्व यह इलाका 3-4 महीने तक पूरी तरह बाढ़ग्रस्त रहता था। अब भी बाढ़ का पानी आता है, पर स्थिति उतनी भयावह नहीं होती है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *