Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में दबं’गों ने घर में घुस बेर’हमी से की पि’टाई, महिला समेत पांच लोग घा’यल

बेगूसराय में एक बार फिर दबं’गों की द’बंगई देखने को मिल रही है जब जमीनी वि’वाद में दबं’गों ने घर में घुसकर पूरे परिवार की पि’टाई कर दी। घट’ना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है।

बेगूसराय में बेरहमी से की पिटाई, महिला समेत पांच लोग घायल, जांच में जुटी  पुलिस | Brutally beaten up in Begusarai, five people including woman  injured, police engaged in investigation ...

पीड़ित निर्धन यादव ने बताया कि गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के लोग मनीष यादव , प्रमोद यादव के द्वारा उनके घर पर कब्जा करने की नियत से घर को छोड़ने की धमकी दी जा रही है और नहीं मानने पर बार-बार उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जाता है।

निर्धन यादव के अनुसार उनके पूर्वजों के द्वारा कुछ जमीन खरीदी गई थी। जिस पर पूर्वजों के द्वारा ही घर बनाया गया था और अब मनीष कुमार एवं प्रमोद यादव अपने परिवार के अन्य सदस्यों एवं गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर उन्हें घर से भगाने की फिराक में है। और इसीलिए बराबर मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं।

बीती रात भी आरोपी पहुंचे और उन्हें घर से चले जाने के लिए कहने लगे लेकिन जब निर्धन यादव एवं उनके परिवार के द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने लाठी डंडे एवं पिस्तौल के बट से मारकर घर के 3 महिलाओं और पुत्र एवं निर्धन यादव को घायल कर दिया।

निर्धन यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि आरोपी शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं एवं उनकी दबंगई के डर से गांव के भी लोग कुछ बोलने से कतराते हैं ।

हालांकि हाल-फिलहाल पंचायती के द्वारा समस्या के निपटारा का प्रयास किया गया था। लेकिन उन लोगों ने पंचायती को भी नहीं माना। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने चेरिया बरियारपुर थाने को इस घटना के संबंध में सूचना दी है।

वही चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है इस मारपीट में महिला समेत पांच लोग घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है और पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *