बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बीती रात बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक युवक को सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी ।
घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के जमाल्दीपुर गांव की है। मृतक की पहचान जमाल्दीपुर निवासी सहदेव महतो के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि बीती रात खाना खाकर रोशन कुमार अपने घर पर ही सोया हुआ था तभी रात्रि के तकरीबन 1:00 बजे के बाद लोगों ने गोली की आवाज सुनी और जब लोगों ने बाहर निकल कर देखा तो रोशन के सर खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।
देर रात्रि घटना को अंजाम दिया गया इसलिए अपराधी हत्या के बाद मौके से फरार हो गए। मृतक मां ने बताया कि सोमवार के तकरीबन 3:00 बजे गांव के ही रहने वाले दोस्त ने उसे बुलाकर ले गया और दोस्तों के साथ शराब पार्टी किया।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब घर में अकेले सोया हुआ था इसी दौरान इसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि है आशंका जाहिर किया कि दोस्त के ही द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है।
वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मंसूरचक थाना पुलिस को दी मौके पर मंसूरचक थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।इधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Be First to Comment